एक ही परिवार के तीन लोगों को फूड प्वाइजनिंग
बैतूल। बैतूल जिले के बोरदेही क्षेत्र से गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक रूप से फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है।
ब्रेड-चाय खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, बोरदेही निवासी ममता ककोडिया (42), झनकलाल उइके (80) और रेवती उइके (70) ने बुधवार रात सामान्य भोजन किया था। गुरुवार सुबह उन्होंने चाय और ब्रेड का सेवन किया, जिसके कुछ ही देर बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें घबराहट, उल्टी और बेहोशी जैसी तकलीफें होने लगीं।
सामुदायिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर
परिजनों ने तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोरदेही में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर बनी रहने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल तीनों मरीज जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती हैं।
डॉक्टरों ने जताई फूड प्वाइजनिंग की आशंका
जिला अस्पताल की डॉक्टर रानू वर्मा ने बताया कि तीनों मरीजों को फूड प्वाइजनिंग के लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया है। सभी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
खाद्य सामग्री की जांच शुरू
अस्पताल प्रशासन द्वारा फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि के लिए आवश्यक जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि परिवार ने ऐसा क्या खाया जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई।
फिलहाल तीनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि खाने-पीने की वस्तुओं को लेकर सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।