बारात में युवती से छेड़छाड़:बहन ने टोका तो युवक ने दी जान से मारने की धमकी
इंदौर। इंदौर के गांधी नगर इलाके में शादी समारोह के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने डांस कर रही युवती को अश्लील इशारे किए। जब युवती की बहन ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे और उसके पिता से विवाद शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने युवतियों को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद गांधी नगर पुलिस ने आरोपी अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, देवास नाका क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायत में बताया कि बुधवार को वह अपनी बहन के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक की बारात में शामिल होने गांधी नगर पहुंची थीं। समारोह के दौरान जब सभी लोग डांस कर रहे थे, तभी अभिषेक नामक युवक ने उसे अश्लील इशारे करना शुरू कर दिए।
शुरुआत में युवती ने इन हरकतों को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब उसकी बहन ने भी आरोपी को ऐसा करते देखा तो उन्होंने मौके पर ही विरोध किया। आरोपी ने अपनी गलती मानने की बजाय दोनों बहनों और उनके पिता से बहस शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
विवाद बढ़ता देख परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़, धमकी और शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।