GT Vs LSG- मार्श की सीजन में छठी फिफ्टी
अहमदाबाद। IPL का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी। लखनऊ में आकाश सिंह को जगह मिली। गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स कैंसर पीड़ितों के सपोर्ट में लैवेंडर जर्सी पहनकर खेलने उतरे।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 ओवर में एक विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं। मार्श फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में छठी फिफ्टी लगाई है।
ऐडन मार्करम 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साई किशोर ने शाहरुख खान के हाथों कैच कराया। साई ने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की।