जंगल में मिला तेंदुए का शव:बीट गार्ड के सर्चिंग अभियान के दौरान मिला
बैतूल। बैतूल के ताप्ती वन परिक्षेत्र के सेलूढाना और चौकी बीट के बीच लालबर्रा में एक तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग के कर्मचारी को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद बीट गार्ड ने सहयोगियों के साथ जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया।
परिक्षेत्र अधिकारी दयानंद डहरिया ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की पहचान की पुष्टि की। मुख्य वन संरक्षक वासु कन्नौजिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्राकृतिक मौत का मामला लग रहा है।
3-4 दिन पहले मौत की आशंका
शव की स्थिति से अनुमान है कि तेंदुए की मौत करीब 3-4 दिन पहले हुई होगी। शव पूरी तरह से फूला हुआ मिला है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। मृत तेंदुए की सटीक आयु और मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
वन अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। घटनास्थल सुदूर जंगल में होने और नेटवर्क की समस्या के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। संभावना है कि मौके पर ही शव परीक्षण करवाया जाएगा, या फिर इसे खेड़ी वन कार्यालय लाया जा सकता है।