अक्षय ने परेश रावल पर ठोका 25 करोड़ का मुकदमा
पिछले कुछ समय से फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। परेश रावल ने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया है। इसी बीच खबर है कि अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के जरिए परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने और गैर-प्रोफेशनल तरीका अपनाने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे हैं।
दरअसल, अक्षय कुमार इस फिल्म के लीड एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म हेरा फेरी 3 उन्होंने इसके राइट्स फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर खरीदे हैं। HT की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े एक कानूनी सूत्र ने कहा, ‘परेश रावल ने अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई। अगर उन्हें फिल्म नहीं करनी थी तो शूटिंग शुरू होने और पैसा खर्च होने से पहले ही मना कर देना चाहिए था। अब वक्त आ गया है कि बॉलीवुड में भी यह साफ हो जाए कि जैसे हॉलीवुड में होता है, वैसे ही यहां भी अब कोई अपनी मर्जी से फिल्म छोड़ नहीं सकता।’
सूत्र का कहना है कि इस फिल्म के लिए उनकी नॉर्मल फीस से तीन गुना अधिक उन्हें भुगतान किया जा रहा है।
प्रियदर्शन बोले अक्षय के पास लीगल एक्शन का अधिकार
फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अक्षय को कानूनी कार्यवाही को आगे बढ़ाने का अधिकार है क्योंकि उन्होंने फिल्म में अपना पैसा लगाया है।
प्रियदर्शन ने कहा ‘मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ क्योंकि परेश ने हमें सूचित नहीं किया। फिल्म शुरू करने से पहले अक्षय ने मुझसे परेश और सुनील दोनों से बात करने के लिए कहा और मैंने ऐसा किया और दोनों सहमत थे। मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन अक्षय ने पैसा लगाया है और यही कारण हो सकता है कि वह यह कदम उठा रहे हैं। परेश रावल ने आज तक मुझसे बात नहीं की है।’
क्रिएटिव मतभेद के कारण परेश रावल ने छोड़ी फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म छोड़ने की वजह मेकर्स के साथ क्रिएटिव मतभेद को बताया गया था। हालांकि, बाद में एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कहा था,
‘मैं यह साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3′ से पीछे हटने का मेरा फैसला किसी भी तरह के रचनात्मक मतभेद की वजह से नहीं था। मैं दोहराना चाहता हूं कि फिल्म के निर्देशक के साथ मेरा कोई क्रिएटिव डिसएग्रीमेंट नहीं है। मैं प्रियदर्शन जी के लिए गहरा सम्मान, स्नेह और विश्वास रखता हूं।’
बता दें, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे 2022 में अक्षय कुमार ने भी फिल्म से किनारा कर लिया था, जिससे दर्शकों को निराशा हुई थी, लेकिन बाद में वह फिल्म में लौट आए थे। ठीक उसी तरह उम्मीद की जा रही है कि परेश रावल भी वापसी कर सकते हैं।