विजय शाह से इस्तीफा नहीं मांगेगी बीजेपी
भोपाल। मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह को 28 मई तक गिरफ्तारी और इस्तीफे दोनों से राहत मिल गई है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन के आदेश दिए है, वहीं इस तारीख तक गिरफ्तारी पर भी रोक लगाई है। दूसरी तरफ बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि शाह की गिरफ्तारी पर रोक है, इसलिए इस्तीफा मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि कोर्ट का जो आदेश होगा, वो मान्य होगा। यानी अब विजय शाह को लेकर क्या फैसला लेना है ये 28 मई को एसआईटी की रिपोर्ट के बाद तय होगा।
बता दें कि विजय शाह ने 11 मई को महू के रायकुंडा में एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। 14 मई को हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा था। शाह इसी एफआईआर को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए थे।