28 मई को सारणी पहुंच सकते हैं CM यादव
बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी 28 मई को सारणी आ सकते हैं। उनका सारणी में आयोजित होने वाले स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होने दौरा प्रस्तावित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झारिया ने रविवार सारणी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एसपी ने बताया कि वे हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल के लिए उपयुक्त जगह का चयन कर रहे हैं। इसके लिए दो-तीन संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया है। जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी। अधिकारी कार्यक्रम में आने वाली भीड़ के अनुमान के आधार पर भी तैयारियां कर रहे हैं।
कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाना शुरू
सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर हेलीपैड बनाए जाने को लेकर भी तैयारियों को कहा गया है। पंचायत विभाग ने भी इस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है। इसमें समूहों से जुड़ी महिलाओं, दीदियों को बड़ी तादाद में सारणी पहुंचाने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की जा रही है।
नई यूनिट के लिए घोषणा कर सकते हैं सीएम
इधर सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट ने दो महीने पहले सारणी में 660 मेगावाट की यूनिट को मंजूरी दी है। यहां एक और 660 मेगावाट की यूनिट प्रस्तावित की जा सकती है। सीएम अगर सारणी पहुंचते है तो नई यूनिट के लिए घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि इसके पहले स्वीकृत हुई सुपर क्रिटिकल यूनिट की निविदा अभी भी ज्यादा दर की वजह से स्वीकृति नहीं हुई है। माना जा रहा हैं कि एक अन्य यूनिट यहां शुरू की जाती है, तो ऊर्जा विभाग को सीएचपी बनाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय होने वाली राशि की बचत हो सकती है।
निरीक्षण के दौरान ये मौजूद रहे-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री 16 मई को चिचोली में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन वो कार्यक्रम में नहीं आ सके। कलेक्टर ,एसपी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम शाहपुर अभिजीत सिंह,तहसीलदार घोड़ाडोंगरी महिमा मिश्रा,नायब तहसीलदार सतीश पथोरिया ,प्रभारी एसडीओ परमार,फॉरेस्ट के अधिकारी , एमपीईबी ,नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे।