शादी का झांसा देकर रेप, मारपीट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 साल की शादीशुदा महिला से रेप और मारपीट का मामला सामने आया। आरोपी ऑटो ड्राइवर ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया। करीब डेढ़ माह तक साथ रखा फिर मारपीट और जातिसूचक शब्द कहे।
पीड़िता ने डेढ़ महीने बाद पति के घर आकर सारी घटना बताई। इसके बाद उसने सोहागपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया।
थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने बताया आरोपी राहुल पटेल ऑटो ड्राइवर है। पीड़िता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता कभी-कभी अपने बच्चों को डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाती थी तो आरोपी राहुल के ऑटो से क्लिनिक जाती थी। जिस कारण आरोपी और पीड़िता की जान पहचान थी।
आरोपी ने पीड़िता को अपने प्यार के झांसे में फंसाया और शादी करने का कहा। पीड़िता उसके झांसे में आईं। 28 मार्च को आरोपी राहुल पीड़िता को भगा ले गया। जहां पीड़िता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया। बाद में वो शादी करने से मुकर गया। कुछ दिन पहले पीड़िता ने आरोपी ने मारपीट कर, जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया आरोपी राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी की तलाश जारी है।