DC Vs GT, दिल्ली ने दूसरा विकेट गंवाया
नई दिल्ली। IPL में आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। टीम में कगिसो रबाडा की वापसी हुई।
दिल्ली कैपिटल्स ने 13 ओवर में दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और कप्तान अक्षर पटेल पिच पर हैं। राहुल फिफ्टी लगा चुके हैं।
अभिषेक पोरेल (30 रन) को साई किशोर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। उन्होंने फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की।अरशद खान ने चौथे ओवर में फाफ डु प्लेसिस को कैच कराया। फाफ 5 ही रन बना सके।