सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
बैतूल। बैतूल तहसील के सोनाघाटी गांव में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। शाजापुर से आए लगभग 10 परिवारों ने यहां झोपड़ियां बना ली हैं। राजस्व विभाग ने इस अतिक्रमण को चिह्नित कर लिया है।
यह अतिक्रमण खसरा नंबर 60/1 पर किया गया है। इस भूखंड का कुल रकबा 155.344 हेक्टेयर है। जांच में पाया गया कि इन परिवारों के पास न तो राशन कार्ड है, न आधार कार्ड और न ही मतदाता पहचान पत्र है। इससे साफ है कि ये लोग बैतूल के मूल निवासी नहीं हैं।
अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी है। उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा। तहसीलदार ने कहा कि शासकीय भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैतूल नगर और आसपास के गांवों में भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।