बारिश के कारण बेंगलुरु-कोलकाता मैच में देरी
स्पोर्ट्स डेस्क। बारिश के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL मैच में देरी हो रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हल्की बारिश हो रही है। फैंस कोहली को ट्रिब्यूट देने के लिए 18 नंबर की सफेद जर्सी में पहुंचे हैं। एक ने अपने शरीर में विराट कोहली का टैटू बनवाया। विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
इस मुकाबले में विराट कोहली मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर बन सकते हैं। वे 505 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। कोहली ऑरेंज कैप से 5 रन दूर हैं। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इस सीजन का पहला ही मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था।