बैतूल कलेक्ट्रेट में क्लर्क की हार्ट अटैक से मौत
बैतूल। बैतूल कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को एक सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलेक्ट्रेट की तीसरी मंजिल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिले कर्मचारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पिछले पांच दीन कलेक्ट्रेट के दूसरे कर्मचारी की मौत है।
मृतक की पहचान 60 वर्षीय अजय पवार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ थे।
टॉयलेट में आया हार्ट अटैक
अजय ने शुक्रवार को खुद को अस्वस्थ महसूस किया और टॉयलेट जाने की बात कही। एक प्यून उन्हें तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम तक लेकर गया। अजय पवार ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर जब आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो प्यून ने बाथरूम के ऊपर से नीचे कूदकर दरवाजा खोला। अंदर अजय पवार अचेत अवस्था में पड़े थे।
सहकर्मियों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलवाकर अजय को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि अजय बैतूल के कालापाठा क्षेत्र के निवासी थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक की पिछले वर्ष इंदौर अग्निकांड में मौत हो चुकी है, जबकि बड़ा बेटा भोपाल में IAS की तैयारी कर रहा है।
पहले झल्लार में पदस्थ थे
अजय पवार पहले झल्लार सीएससी में पदस्थ थे, जहां से उनका तबादला बैतूल हुआ। बैतूल में उन्हें पहले सीएमएचओ कार्यालय, फिर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ADM राजीव नंदन श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। मौके पर संबंधित विभाग का स्टाफ भी मौजूद रहा।
गौरतलब है कि इससे पहले 11 मई को कलेक्ट्रेट के प्यून दिनेश उइके (55) की भी कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हो गई थी।