शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप
इंदौर। इंदौर के चंदन नगर में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मंजूर उर्फ गब्बु, निवासी खेडापति मंदिर, जगन्नाथपुरी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है।
महिला के मुताबिक, उसकी मंजूर से पहचान करीब एक साल पहले कर्बला में जियारत के दौरान हुई थी, दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। मंजूर ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और अगस्त 2023 में चंदन नगर स्थित एक किराए के मकान में मिलकर शारीरिक संबंध बनाए।
बाद में वह उसे एक अन्य बिल्डिंग में किराए का कमरा दिलाकर साथ रखने लगा और लंबे समय तक संबंध बनाता रहा। कुछ समय बाद मंजूर ने कमरे पर आना बंद कर दिया और महिला को मायके भेज दिया। फिर भी दोनों की बातचीत जारी रही।
दिसंबर 2024 में मंजूर महिला के घर आया और निकाह की सहमति जताई, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही फिर से संबंध बनाकर चला गया। जनवरी में उसने साफ कह दिया कि वह निकाह नहीं कर सकता। जब महिला ने दबाव बनाया तो उसने बात करना बंद कर दिया।
आखिरकार महिला उसके घर पहुंची, जहां उसे पता चला कि मंजूर पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। पीड़िता ने गुरुवार को चंदन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।