भार्गव महिला सभा ने मनाई करवा चौथ
भगवान श्रीगणेश और चौथ माता का किया पूजन
करवों का पूजन कर सुनी करवा चौथ की कथा
बैतूल। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर रविवार को पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं द्वारा किया जाने वाला करवा चौथ का त्यौहार भार्गव महिला सभा बैतूल द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया। इस अवसर पर सुहागन महिलाओं द्वारा परम्परागत रीति रिवाजों के साथ पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना की। मान्यता है कि करवा चौथ व्रत को करने से महिलाओं को सौभाग्यवती होने के साथ-साथ पुत्र, पौत्रादि और धन-धान्य आदि प्राप्त होने का पुण्य फल मिलता है। भार्गव महिला सभा, बैतूल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती उर्मिला भार्गव के सिविल लाईन्स स्थित निवास पर आयोजित सामूहिक करवा चौथ पूजन समारोह मेें सुहागन महिलाओं द्वारा विधि विधान के साथ श्रीगणेश और चौथ माता का पूजन किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक श्रीमति रश्मि मयूर भार्गव ने बताया कि भार्गव समाज की मान्य परम्पराओं अनुसार मिट्टïी के करवों की पूजा कर उन्हें आपस में बदला गया। इस अवसर पर करवा चौथ की कथा भी सुनाई गई। इसके उपरांत सभी सुहागन महिलाओं के द्वारा सूर्य देवता को अघ्र्य देकर अपने जीवन में सूर्य की भांति उर्जा, तेज और प्रकाश की कामना की। इस अवसर पर महिला समाज की अलका शैलेंद्रनाथ, दीप्ति दीपक, कविता गोपाल, दीपा अनिल, सुनीता प्रमोद, स्वाति सुधीर, अर्चना निधीश, रेणु चेतन, प्राची जितिन, मेघा आयुष, प्रगति अनुज सहित समाज की अन्य सदस्याएं मौजूद थी। रात्रि में सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने सुहाग की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामना कर चन्द्रमा के दर्शन कर अध्र्य अर्पित कर व्रत को पूर्ण किया गया।