नाबालिग से छेड़छाड़, सगाई तोड़ने के लिए धमकाया
इंदौर। इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर उसकी सहेली के भाई के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने का केस दर्ज किया है। आरोपी लगातार उसे सगाई तोड़ने के लिए धमका रहा था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के ससुराल में भी कॉल कर धमकी दी।
पुलिस ने 16 साल की छात्रा की शिकायत पर तनिष्क पंवार निवासी टिगरिया बादशाह के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि आरोपी उसकी सहेली का भाई है। सहेली के घर जाने पर उसने कई बार कमेंट्स कर गंदी हरकत की। घर से पीछा करना शुरू कर दिया।
4 मई को मार्केट जाने के दौरान तनिष्क ने रास्ते में रोका और गंदी हरकत की। उसने हाथ पकड़कर कहा कि शादी उसके साथ ही करना होगी। अभी जहां सगाई हुई है, उसे तोड़ दे, नहीं तो पति की हत्या कर देगा। लड़की वहां से बिना कुछ कहे चली गई। परिवार को भी यह बात नहीं बताई। बाद में तनिष्क ने मंगेतर का नंबर निकालकर उसे अपशब्द कहे। वहीं ससुराल के लोगों को धमकाया। इस पर ससुराल के लोगों ने सगाई तोड़ दी। बुधवार को पीड़िता माता-पिता के साथ थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया।
ऑफिस जा रही युवती को किया बैड टच
विजयनगर में भी बुधवार को ऑफिस जा रही युवती को एक युवक द्वारा बैड टच का मामला सामने आया है। युवती ने विजयनगर थाने में शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक 25 साल की युवती ने बताया कि वह निजी आफिस में जॉब करती है। रेडिसन चौराहे से ऑफिस की तरफ पैदल जा रही थी। तभी सर्विस रोड पर एक लड़का सामने से आया। उसने पीली शर्ट पहनी थी। उसने युवती के शरीर को सामने से गलत तरीके छुआ।जब युवती चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।