3 आतंकियों को ड्रोन से खोजकर मारने का VIDEO
नई दिल्ली/श्रीनगर। त्राल में आतंकी एक मकान में छिपे थे, जिन्हें ड्रोन से खोजकर मार दिया गया। वहीं, आतंकी आमिर नजीर वानी ने जब आखिरी बार मां से बात की तो मां ने सरेडर करने को कहा।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान को चीन और तुर्किये ने हथियार और ड्रोन दिए थे। अब भारत ने गुरुवार को तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है। सेलेबी, दिल्ली, मुंबई, कोचीन, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा में ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस देती थी।
इस पहले, जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी एक मकान में छिपे थे। सुरक्षाबलों ने इन्हें ड्रोन की मदद से ढूंढ निकाला और एनकाउंटर कर दिया।
त्राल में मारे गए एक आतंकी आमिर नजीर वानी का आखिरी वीडियो सामने आया। इसमें वह अपनी मां से बात कर रहा है। मां ने कश्मीरी में आमिर से कहा- बेटा, सरेंडर कर दो।
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए थे।