16 मई को निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा
इंदौर। इंदौर में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत विशाल तिरंगा यात्रा 16 मई को शाम 4 बजे बड़ा गणपति चौराहा से राजबाड़ा तक आयोजित की जाएगी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के उपरांत ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत इस आयोजन में शहर के युवा, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, व्यापारिक, शैक्षणिक संगठन और आम जनता शामिल होगी। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि विशेष रूप से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी यात्रा में शामिल होने आ रहे हैं।
इंदौर में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हर भारतीय नागरिक तक पहुंचाना है। भाजपा का यह अभियान लोगों को बताने जा रहा है कि कैसे भारत ने अपने नागरिकों को संकट से बचाया और राष्ट्रीय स्वाभिमान को मजबूत किया। बीजेपी देशभर में अलग-अलग समय पर यह यात्रा निकाल रही है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता देशभर में यात्रा का नेतृत्व करेंगे और इसमें आम नागरिकों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे।
न्यूट्रल बैनर के तहत निकाली जाएगी यात्रा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में जनता से मिलकर भारतीय सेना द्वारा किए गए साहसिक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को साझा करेंगे। इस तिरंगा यात्रा को विशेष रूप से एक न्यूट्रल बैनर के तहत निकाला जाएगा, जिसका मतलब यह है कि यह यात्रा केवल भाजपा के झंडे के नीचे नहीं, बल्कि राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगे के नीचे आयोजित की जाएगी। यात्रा में कई सामाजिक संगठन और आम नागरिक भी शामिल होंगे, जिनका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की अहमियत और देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों की तबाही
बीजेपी नेताओं का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को राफेल विमानों से तबाह किया। इसका उद्देश्य था पाकिस्तान में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करना। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से यह साबित हो गया कि पाकिस्तान का कोई भी इलाका भारतीय सेना की पहुंच से बाहर नहीं है।