सीबीएसई रिजल्ट में आर.डी.पब्लिक स्कूल ने रचा इतिहास

  • कक्षा 12वीं में आशी एवं कक्षा 10वीं की वंशिका, अक्षरा ने जिले में किया टॉप

बैतूल। सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में बैतूल जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। आरडी पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा आशी भावसार ने ह्यूमैनिटीज संकाय में 98.4 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 10 वीं की छात्राओं वंशिका मोटवानी एवं अक्षरा वर्मा ने 97 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में शिक्षकों के अथक प्रयास और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत से सीबीएसई के रिजल्ट में आरडी पब्लिक स्कूल का दबदबा कायम रहा है। उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी है।
कॉमर्स में निहाल, साइंस में चहक अव्वल
क्वालिटी एजुकेशन के लिए मशहूर शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के संवारने में कोई कोर – कसर नहीं छोडी जा रही है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में इसकी झलक साफ दिखाई देती है। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल कक्षा 12वीं में ह्यूमैनिटीज संकाय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। 31 में से 29 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे। ह्यूमैनिटीज में आशी भावसार ने हिस्ट्री एवं भूगोल विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए। सृष्टि रघुवंशी ने 97 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कामर्स संकाय का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा। 87 में से 76 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में आए। निहाल चौधरी ने कामर्स संकाय में सर्वाधिक 95.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में 236 में से 208 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। बॉयोलॉजी की छात्रा चहक धोटे ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट सफलता का परचम लहराया।
कक्षा 10वीं के 76 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक
आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। 418 विद्यार्थियों में से 352 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 76 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता का परचम लहराया है। कक्षा 10वीं की छात्राओं वंशिका मोटवानी एवं अक्षरा वर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
सीबीएसई कक्षा 12वीं एवं 10वीं में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के ऐतिहासिक रिजल्ट को लेकर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों में भी हर्ष व्याप्त हैं।
बच्चों के भविष्य निर्माण पर हमारा फोकस-ऋतु खण्डेलवाल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणामों के लिए आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है। डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मुताबिक बच्चो के भविष्य निर्माण के लिए क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ ही समय-समय पर बच्चों को विषय विशेषज्ञों द्वारा करियर गाइडेंस भी दिया जाता है। साथ ही विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जा रही है। बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए विज्ञान, तकनीकि, खेल, कला, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों में सहभागिता करवाकर मार्गदर्शन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ ही बच्चों की अथक मेहनत के परिणामस्वरूप साल दर साल उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     बोरगांव में वन विभाग की कार्रवाई:4 आरोपियों के घर से 50 हजार की अवैध सागौन लकड़ी जब्त     |     अपराधियों की जानकारी में जाति का उल्लेख न करें अफसर     |     इन्वेस्टमेंट के नाम पर 5 लाख ठगे     |     16 मई को निकलेगी विशाल तिरंगा यात्रा     |     PM मोदी के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड     |     जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर:तीनों शोपियां के थे     |     सऊदी पहुंचे ट्रम्प ने प्रिंस सलमान की तारीफ की     |     विराट की बदौलत क्रिकेट को मिली शोहरत:टी-20 युग में टेस्ट को बेस्ट बनाया     |     वृष संक्रांति 14 मई को:सूर्य का वृष राशि में प्रवेश, सूर्य को जल चढ़ाकर करें दिन की शुरुआत     |     सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल ने फिर मारी बाजी     |