शिवराज बोले-ऑपरेशन सिंदूर का संदेश,अब भारत सहन नहीं करेगा
भोपाल। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत की सेनाओं की तारीफ की है।
शिवराज ने X पर लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और सशक्त नेतृत्व में भारत ने पहलगाम हमले का जो उत्तर दिया, वह इतिहास के पन्नों में साहस, संयम और रणनीति का स्वर्णिम अध्याय बन गया है। प्रधानमंत्री जी ने भारत की जवाबी कार्रवाई की एक ऐसी रूपरेखा तैयार की, जिसमें रणनीतिक सूझबूझ, सैन्य समन्वय और वैश्विक संदेश शामिल थे।
शिवराज ने लिखा- सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया। थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया] जिसमें पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल प्लेटफॉर्म तबाह किए गए और जैश, लश्कर व हिजबुल जैसे आतंकवादी संगठनों के 9 कमांड सेंटर पूरी तरह समाप्त कर दिए गए।
भारत ने कभी पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया
शिवराज ने आगे लिखा-इस पूरे अभियान में एक बात और भी स्पष्ट हुई कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया और अपने हर कदम को कानूनी तथा नैतिक रूप से उचित बनाए रखा।
सेना का पराक्रम इतिहास में अमिट रूप से अंकित रहेगा
एक अन्य ट्वीट में शिवराज ने लिखा- मां भारती के वीर सपूतों ने जिस साहस, रणनीतिक कुशलता और अद्वितीय पराक्रम का प्रदर्शन किया है, वह इतिहास के स्वर्णिम अध्यायों में सदा के लिए अमिट रूप से अंकित रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवाद के विरुद्ध ऐसा प्रहार किया, जिसने न केवल दुश्मन को करारा जवाब दिया, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सैन्य दक्षता और अटल इच्छाशक्ति का भी डंका बजा दिया।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का शक्तिशाली प्रमाण
शिवराज ने लिखा- ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का स्पष्ट और शक्तिशाली प्रमाण है। इसने पाकिस्तान को न केवल सामरिक, बल्कि कूटनीतिक स्तर पर भी एक ठोस संदेश दिया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा।
यह अभियान भारत की एकता, राष्ट्रीय संप्रभुता और मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बन चुका है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए अभूतपूर्व गौरव का क्षण है। मैं भारत माता के उन अमर वीरों को श्रद्धा, सम्मान और प्रणाम अर्पित करता हूं, जिनके साहस से आज तिरंगा और ऊंचा लहराया है।
भारती सेना ने पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर हमला किया
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अप्रतिम पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए नूर खान, सरगोधा, भोलारी, जैकोबाबाद सहित पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। साथ ही सैकड़ों ड्रोन तथा मिसाइलों को प्रभावी ढंग से नष्ट कर अपनी उच्च सैन्य क्षमता का परिचय समस्त विश्व को दिया।
9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए
शिवराज ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने अभूतपूर्व समन्वय का परिचय देते हुए जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा के कमांड सेंटर सहित 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को पूर्णतः मिट्टी में मिलाने का काम किया।
ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के आत्मबल, नीति और नेतृत्व का ऐतिहासिक घोष है। इस अभियान ने सिद्ध कर दिया कि जब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कदम उठाने की बात हो, तो भारत पीछे नहीं हटता।
हमारी सेना ने दुश्मन को युद्धविराम के लिए विवश कर दिया
शिवराज ने लिखा- यह विजय भारत की सैन्य शक्ति और राष्ट्रभक्ति की विजय है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखाया कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन यदि ललकारा गया तो जवाब भी ऐसा देंगे कि आने वाली पीढ़ियां याद रखें। आज हर भारतवासी के मन में गर्व है, आत्मविश्वास है और राष्ट्र के प्रति अटूट आस्था है।