कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा:BCCI ने लिखा- थैंक्यू विराट, एक युग का अंत, विरासत जारी रहेगी

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा:BCCI ने लिखा- थैंक्यू विराट, एक युग का अंत, विरासत जारी रहेगी
स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे।

कोहली ने 10 मई को BCCI से कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। बोर्ड ने कोहली को अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था। 11 मई को बोर्ड के एक अधिकारी ने उनसे बात भी की थी।

दिसंबर/जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहतर नहीं था। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए। इनमें एक शतक शामिल था।

विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। विराट ने 7 दोहरे शतक लगाए। 2017 और 2018 में वे टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए।

इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा

कोहली ने लिखा- टेस्ट ने मेरी परीक्षा ली, जिंदगी के सबक सिखाए

विराट ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉरमेट मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जब मैं इस फॉरमेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।

मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     युवक ने खाया जहर, मौत     |     डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद रेप:स्टूडेंट है आरोपी, विवाहित महिला के साथ की ज्यादती     |         |     ट्रांजिट पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव:उज्जैन से इंदौर आकर गोंदिया रवाना होंगे     |     इंदौर के यात्री पहुंचे केदारनाथ यात्रा पर:बोले-यहां डर जैसी कोई बात नहीं, सामान्य हैं हालात     |     मंच पर बेहोश हुए तमिल सुपरस्टार विशाल:इवेंट के चीफ गेस्ट बने थे     |     PM मोदी बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा:तीनों सेनाएं अलर्ट पर     |     चीन ने कहा- पाकिस्तान को हथियार नहीं भेजे:भारत से तनाव के दौरान कार्गो प्लेन भेजने को अफवाह बताया     |     कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा:BCCI ने लिखा- थैंक्यू विराट, एक युग का अंत, विरासत जारी रहेगी     |     वैशाख पूर्णिमा:नदी स्नान और भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ने-सुनने की परंपरा, अन्न और छाते का करें दान     |