सीएम बोले-पाकिस्तान जैसा कुटेला नहीं देखा
इंदौर। हमारी सेना ने हमेशा भारत की सुरक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। हमने पाकिस्तान जैसा कुटेला दुश्मन कभी नहीं देखा, लेकिन हम तैयार हैं। हमारे सैनिकों को आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए और ज्यादा संसाधन दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये बातें इंदौर में कहीं। वे रविवार शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
कहा- लाइसेंस के अनुसार ही बेचना पड़ेगा
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद किया। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाउड स्पीकर को प्रतिबंधित करने मामले में कोर्ट का आदेश है।
जबकि मांस की दुकानों को लेकर आदेश इसलिए निकला था कि कोई खाता है, कोई नहीं खाता है। हम नहीं खाते तो हम क्यों देखें कि आप क्या काटकर खाते हैं। इसलिए उसे रोकना ही पड़ेगा। जिस तरह से आपको लाइसेंस दिया है, उस अनुसार ही बेचना पड़ेगा। अगर वैसा नहीं बेचोगे तो कानून अपना काम करेगा।
वाकई इंदौर जो भी करता है अलग करता है
दशहरा मैदान में महापौर मेगा रोजगार मेले में मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में युवाओं को रोजगार देने का जो आंकड़ा दिया था, उससे कहीं अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उतने ही युवा इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं। वाकई इंदौर जो भी करता है अलग करता है।
सरकार बनने के बाद हमने सभी विभागों को एक साथ जोड़ते हुए जिला और संभाग स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम किया है। मध्य प्रदेश में 2002-03 तक प्रति व्यक्ति आय केवल 11 हजार रुपए थी। प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद प्रति व्यक्ति आए 1 लाख 52 हजार किया गया।
20 मई को इंदौर में होगी कैबिनेट
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लाड़ली बहनों को हर महीने उनके हाथों में पैसा पहुंचा रही है। किसानों के लिए सिंचाई योजना शुरू की जा रही है और पांच रुपए में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं। सरकार सोलर पंप पर बची हुई बिजली खरीदेगी। 20 मई को इंदौर में कैबिनेट बैठक होगी।
सीएम बोले- जब राफेल खरीदे गए तब सवाल उठे थे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनता के हितों की रक्षा कर रही है। अगर कोई देश नापाक मंशा रखता है तो उसे करारा जवाब भी दिया जाता है। पीएम मोदी कहते हैं कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं।