सीएम बोले-सेनाओं को छूट के चलते पाकिस्तान घुटनों पर आया
भोपाल। भोपाल के शौर्य स्मारक पर शनिवार को भारत-पाकिस्तान में सीजफायर सहमति के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा कि हमें देश की सेनाओं पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बोला वाक्य सच हो गया। जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन जो भारत को छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद उन्होंने देश और सैनिकों के सम्मान में 12 मई को भव्य तिरंगा यात्रा निकालने का घोषणा की।
भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घुटनों पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम निर्दोषों की हत्या कायराना हरकत थी। इसी के चलते भारत ने कड़ी कार्रवाई की और पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। पाकिस्तान की सेना त्राहिमाम कर रही है। ऐसे ही भारत ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान गर्व महसूस किया था। उस समय हमने विंग कमांडर अभिनंदन को भी बिना फोन कॉल पर बात किए छुड़ा लिया था।
10 साल में भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं को छूट दी। इसी वजह से उनके ड्रोन आसमान में दिवाली के पटाखों की तरह फूटते नजर आ रहे थे। पिछले दस साल में भारत आर्थिक रूप से 10 वे से 5वें स्थान पर आया। ऐसे ही सैन्य बल भी कई टेक्निकल हथियारों से सशक्त बना।
हमारे हथियारों से पाकिस्तानी एयर स्पेस सिस्टम तबाह हो गए और डिफेंस सिस्टम ने देश को बचा कर रखा। भारत उन देशों में शामिल है जो घर के अंदर घुसकर दुश्मनों को मारने में सक्षम है। पाकिस्तान का लाहौर समेत कोई क्षेत्र हमसे दूर नहीं है।