पाक के डिप्टी PM बोले- भारत-पाक सीजफायर पर सहमत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के साथ सीजफायर का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने शनिवार शाम 5.30 बजे सोशल मीडिया पर लिखा- भारत और पाकिस्तान तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।
इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ थोड़ी देर देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वे सीजफायर के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को समझदारी भरा फैसला लेने पर बधाई।
इधर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी शनिवार शाम को कहा- मैंने पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख और दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) से बातचीत की है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और न्यूट्रल वैन्यू पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गई हैं।