IPL फिर शुरू हुआ तो बेंगलुरु-चेन्नई में मुकाबले संभव:’प्लान B’ तैयार करने में जुटा BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL अगर मई में ही फिर शुरू हो गया तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में बाकी मैच खेले जा सकते हैं। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने IPL कमेटी के साथ मीटिंग कर ‘प्लान B’ पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बीच विदेशी प्लेयर्स ने अपने घर लौटने लगे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालातों को देखते हुए BCCI ने IPL को बीच में ही रोक दिया। 8 मई को पंजाब-दिल्ली के बीच खेला जा रहा मैच भी रद्द करना पड़ा था। अब दोनों देश सीजफायर के लिए मान गए। ऐसे में सरकार से परमिशन के बाद BCCI जल्द ही IPL भी फिर शुरू कर सकता है।
दूसरी ओर, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। धर्मशाला में मैच नहीं होंगे, इस शहर को छोड़कर बाकी सभी वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। वहीं, आज तक के अनुसार, IPL कमेटी की मीटिंग सोमवार या मंगलवार को हो सकती है।
3 ही शहरों में बाकी मैच संभव
ESPN के मुताबिक, IPL इसी महीने अगर शुरू हुआ तो मुकाबले बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में हो सकते हैं। साउथ इंडिया के शहरों को इसलिए चुना, क्योंकि ये पाकिस्तान बॉर्डर से बहुत दूर हैं। जंग की स्थिति अगर फिर बनी तो प्लेयर्स की सुरक्षा में परेशानी नहीं आएगी।
मई में नहीं तो सितंबर में करना पड़ेगा IPL
सीजफायर के बाद भी IPL अगर मई में फिर शुरू नहीं हो सका तो टूर्नामेंट फिर सितंबर-अक्टूबर के दौरान होगा। क्योंकि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसलिए टूर्नामेंट का जून में होना मुश्किल है। क्योंकि 16-17 मुकाबलों के लिए 2 सप्ताह का समय तो चाहिए ही। जो जून में मुश्किल है।
दूसरी ओर 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शुरू होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का जून में IPL खेलना संभव नहीं है। BCCI पूरी कोशिश करेगा कि टूर्नामेंट मई में हो जाएगा, अगर नहीं हुआ तो साल के अंत में इसे कराने पर विचार होगा।