भोपाल में भारत माता की सामूहिक आरती, तिरंगा यात्रा निकाली
भोपाल। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। वहीं छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लौटने को कहा है।
भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद शुक्रवार को एमपी कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक बात साबित हो चुकी है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देता रहा है।
इधर, भाजपा ने भारत माता की सामूहिक आरती की। ग्वालियर कलेक्टर ने सभी अस्पतालों में आपात स्थिति में बेड और दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार सुबह उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें साफ कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर न जाएं।
सीएम करेंगे कलेक्टर-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
सीएम डॉ. मोहन यादव सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस मीटिंग में सभी कमिश्नर और रेंज आईजी व एडीजी भी शामिल होंगे। इसमें आने वाले दिनों में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर सीएम यादव अफसरों को निर्देश देंगे।
शंकराचार्य बोले-हम ब्रह्मचारी, लेकिन लड़ने को तैयार
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, सभी कार्यों को रोककर देश के साथ खड़े होने की जरूरत है। वैसे तो हम ब्रह्मचारी हैं, लेकिन हम लड़ने के लिए तैयार हैं। हमने अध्ययन के समय एनसीसी गतिविधियां को अध्ययन किया है। इसलिए हमें सैन्य गतिविधियों के बारे में पता है।
नलखेड़ा के बगुलामुखी में 26 हवन कुंडों में अनुष्ठान
इधर, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष अनस अली ने कहा, मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज के बाद भारत की हिफाजत और पाकिस्तान के नेस्तनाबूद होने के लिए सामूहिक दुआ की है। वहीं, आगर के नलखेड़ा में बगुलामुखी मंदिर में पंडितों और अधिकारियों ने 26 हवन कुंडों में अनुष्ठान किया।