युवक का गला काटा, परिजन को भेजा वीडियो
रीवा। रीवा जिले के पिपरहा गांव में एक युवक की हत्या करने के बाद आरोपियों ने चाकू से उसका गला काटा। इसका वीडियो बनाकर युवक के परिजन को भेज दिया। वीडियो देखते ही परिवार वाले थाने पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक, पिपरहा गांव के रहने वाले अभिषेक त्रिपाठी का शव बुधवार को गांव से लगे भोखरी जंगल में मिला था। अभिषेक को उसके छोटे भाई भैया त्रिपाठी का दोस्त रजनीश मिश्रा घूमने के लिए साथ ले गया था। दोपहर में उसकी लाश मिली। परिजन की शिकायत पर लालगांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की।
परिजन ने पुलिस को दिखाया वीडियो
बुधवार रात परिजन ने थाने पहुंचकर पुलिस को गला काटने का वीडियो दिखाया। इसमें एक युवक चाकू से अभिषेक का गला काटता दिख रहा है। वह एक अन्य युवक से बातचीत कर रहा है। उसका साथी कह रहा है- मैं मोबाइल फेंक दूं।
फिर वो मोबाइल वहीं पर फेंक देता है। इसके बाद चाकू फेंकने की बात भी करता है। वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि हां-हां मर गया…मर गया।
पुरानी रंजिश के चलते मर्डर की आशंका
ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन पहले अभिषेक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपी ने यह कदम उठाया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।