बैतूल में 634 जोड़े विवाह बंधन में बंधे:बारात में दूल्हों ने भी किया डांस
बैतूल। बैतूल के शाहपुर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 634 जोड़ों ने एक-दूसरे के हाथ थामे। उन्होंने जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय मैदान पर में विवाह सम्मेलन हुआ। इसके पहले समारोह स्थल से आधा किमी दूर वेयरहाउस परिसर से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गई। दूल्हों ने भी डांस किया।
प्रशासन ने वर-वधु की बैठक व्यवस्था, भोजन, मंच और विवाह मंडपों की व्यवस्था की बारीक निगरानी की। यह आयोजन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सहायक साबित हुआ। इस सम्मेलन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया कि सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोग एक मंच पर आकर सामाजिक परंपराओं को मजबूत कर सकते हैं।
कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। एसडीएम डॉ अभिजीत सिंह, तहसीलदार सुनयना ब्राम्हे और जनपद सीईओ अमित दुबे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।