बैतूल में स्वच्छ भारत मिशन में घोटाला
बैतूल। बैतूल जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में बड़ा घोटाला सामने आया है। चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायतों में 13.21 करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान किया गया। इस मामले को लेकर मंगलवार को बैतूल जिले के चार विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से वल्लभ भवन में मुलाकात की।
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ की जांच में यह मामला सामने आया है। 2021-22 से 2024-25 के दौरान ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र परिहार ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग किया। बिना काम कराए ही वेंडर्स और फर्मों को भुगतान कर दिया गया।
विधायकों ने सीएम को दी जानकारी
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान और घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जानकारी दी। विधायकों ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। केवल कुछ कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने दिया उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन
विधायकों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की जांच की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है।
मुलाकात के दौरान विधायकों ने बैतूल जिले के विकास कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी उनसे चर्चा की है।