दो महिलाओं पर दरिंदगी, डंडे से मारपीट:एक ICU में भर्ती
इंदौर। इंदौर के लसूडिया इलाके में एक महिला के साथ उसके पति और सास द्वारा की गई बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता अर्चना कदम की शिकायत पर पुलिस ने पति रूपेश कदम और सास रेखा कदम, निवासी स्कीम नंबर 78, के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
अर्चना के मुताबिक, पति रूपेश उस पर लगातार चरित्र शंका करता था और इसी वजह से आए दिन झगड़ा होता था। जब स्थितियां बिगड़ गईं तो वह अपने मायके चली गई। इसके बाद पति मायके पहुंचा और कहा कि अगर वह साथ नहीं गई तो वह आत्महत्या कर लेगा। पति की इस धमकी से डरकर अर्चना दोबारा ससुराल लौट गई।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले बच्चों को डांटने की बात पर विवाद हुआ। इस दौरान पति रूपेश ने गाली-गलौज की और फिर हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर सास रेखा भी कमरे में आ गईं और दोनों ने मिलकर कमरे का दरवाजा बंद कर उसे बेरहमी से पीटा। अर्चना के मुताबिक, उसके चेहरे, सीने, पसलियों और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
बाद में मायके पक्ष के लोग उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान चोटों की पुष्टि हुई। अर्चना ने यह भी बताया कि जब वह घर से निकल रही थी, तब पति और सास ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह अपनी मां और भाई के साथ लसूडिया थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया।
इवेंट कर्मी महिला को पति ने पीट-पीटकर पहुंचाया ICU
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी शीतल माहेश्वरी को उसके पति ने इतनी बुरी तरह पीटा कि वह ICU में भर्ती है। सिर से खून बहने और हालत गंभीर होने पर पहले उसे जिला अस्पताल और फिर एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया।
घटना शनिवार की है। एमवाय अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब पुलिस को जानकारी मिली तो द्वारकापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ICU में जाकर पीड़िता के बयान लिए। शीतल माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि उसका पति विवेक उस पर चरित्र को लेकर शंका करता था। शनिवार को उसने घर में अपशब्द कहे।
जब शीतल ने विरोध किया, तो विवेक ने सिर, पीठ, हाथ और पैरों पर बेरहमी से डंडों से हमला किया। मारपीट के दौरान उसके सिर से खून बहने लगा और वह बेसुध हो गई। आसपास के लोगों ने पहले जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत बिगड़ती देख उसे एमवाय हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया।
द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी पति विवेक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।