नीट-यूजी 2025- आसान लेकिन लेंदी रहा पेपर

नीट-यूजी 2025- आसान लेकिन लेंदी रहा पेपर
भोपाल। भोपाल में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) 2025 रविवार को आयोजित की गई। नीट यूजी परीक्षा में इस बार 22 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। भोपाल से इसमें 14 हजार अभ्यर्थियों ने 35 विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा दी है। एग्जाम के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि इस बार का पेपर अपेक्षाकृत आसान था, लेकिन थोड़ा लंबा रहा।

बॉयोलॉजी में आए नए पैटर्न के सवाल
परीक्षार्थी प्रतिभा सनोडिया ने बताया कि पेपर आसान था और सभी प्रश्न सिलेबस के अनुरूप ही थे, लेकिन पेपर लेंथी जरूर रहा। खासतौर पर बाॅयोलॉजी के सवाल नए पैटर्न में आए थे। ऐसे सवाल पहले न पुराने एग्जाम पेपर्स में दिखे थे और न ही सैंपल पेपर्स में। यह थोड़ा चौंकाने वाला जरूर था, लेकिन विषय की समझ रखने वालों के लिए हल करना संभव था। उन्होंने यह भी बताया कि बायोलॉजी के कुछ प्रश्न केस-स्टडी या कॉन्सेप्ट आधारित थे।

केमेस्ट्री में ऑर्डरिंग आधारित सवाल
प्रतिभा ने केमेस्ट्री के पेपर को लेकर बताया कि इस विषय में ज्यादातर सवाल इस तरह के थे कि दी गई जानकारी को एक सही ऑर्डर में अरेंज करना था। इससे प्रश्नों को समझने और हल करने में समय जरूर लगा, लेकिन पेपर साफ और क्लियर था।

परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थाएं रहीं बेहतर
अभ्यर्थी कुलदीप राजपूत ने बताया कि सेंटर पर व्यवस्थाएं अच्छी थीं। सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से वेरिफाई किया गया। इसके बाद बाॅयोमेट्रिक प्रोसेस हुआ और समय पर हमें परीक्षा कक्ष में बैठाया गया। किसी तरह की अव्यवस्था नहीं थी, जिससे परीक्षा शांतिपूर्वक हुई।

फिजिक्स में थोड़ी टफनेस, लेकिन उम्मीदें बड़ी
छात्रा कशिश मेहरा ने कहा कि मेरा पेपर अच्छा गया। हां, फिजिक्स में थोड़ी कठिनाई रही। खासकर कक्षा 12वीं के कुछ टॉपिक्स के सवाल टफ थे, लेकिन तैयारी अच्छी होने के कारण जवाब दे पाई। मेरा सपना कार्डियोलॉजिस्ट बनने का है और इस परीक्षा ने मुझे उस दिशा में एक कदम और बढ़ाया है।

पेरेंट्स को 100 मीटर पहले ही रोक दिया

परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई। परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी इकट्‌ठा होने लगे थे। भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी सहित सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूनिवर्सिटी में परीक्षार्थियों के परिजनों को परीक्षा केंद्र से 100 मीटर पहले ही रोक दिया गया था।

परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में सिर्फ पेन-पेंसिल, एडमिट कार्ड, आइडेंटी कार्ड और पानी की बॉटल ले जाने की अनुमति दी गई। वहीं प्रबंधन ने परीक्षार्थियों के बैग भी परीक्षा केंद्र से 100 मीटर दूर रखवा दिए। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) पर हुई।

छात्रों को दोपहर 12 बजे तक केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया था। हालांकि, एंट्री सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। भोपाल में 35 केंद्र पर 14 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के सुचारू संचालन और आपात चिकित्सा सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए थे।

वेरिफिकेशन काउंटर नहीं लगा, स्टूडेंट परेशान

बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र पर वेरिफिकेशन काउंटर नहीं लगने से परीक्षार्थी परेशान हुए। परिजनों का कहना है कि इस बार वेरिफिकेशन काउंटर नहीं लगाया गया। परिजनों को भी केंद्र से 100 मीटर पहले ही रोक दिया गया। ऐसे में बच्चों को कोई भी समस्या आने पर बार-बार धूप में हम तक आना-जाना करना पड़ा।

हर केंद्र पर रहेगी मेडिकल टीम, 108 एम्बुलेंस भी अलर्ट
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए भोपाल में 50 मेडिकल टीमों की तैनाती की गई थी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक चिकित्सक और एक पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस वाहनों को भी क्विक रिस्पॉन्स मोड में रखा गया था, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मेडिकल सहायता दी जा सके। जोनल स्तर पर समन्वय के लिए विशेष मेडिकल टीमों का गठन भी किया गया था।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे कि परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर क्रियान्वित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     05 MAY 2025     |     बैतूल में ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत:एक घायल     |     नीट-यूजी 2025- आसान लेकिन लेंदी रहा पेपर     |     गाड़ी सहित साढ़े 9 लाख लूटे:75 वर्षीय बर्तन व्यापारी पर तीन बदमाशों ने किया हमला     |     दोस्तों के चक्कर में डूब रहा सलमान का करियर     |     राहुल गांधी ने माना- ऑपरेशन ब्लू-स्टार गलती थी     |     भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका:एयरफोर्स चीफ PM से मिले     |     जेलेंस्की बोले- मॉस्को आए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा गारंटी नहीं     |     IPL में PBKS vs LSG:आकाश सिंह को दूसरा विकेट, प्रियांश और इंग्लिस को कैच कराया     |     बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले:यात्रा में मिलिट्री बैंड बजा     |