छात्रा के अश्लील फोटो मां को भेजे:दोस्ती खत्म की तो रास्ते में रोककर आरोपी ने की मारपीट

छात्रा के अश्लील फोटो मां को भेजे:दोस्ती खत्म की तो रास्ते में रोककर आरोपी ने की मारपीट
भोपाल। भोपाल के ऐशबाग की रहने वाली 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा के दोस्त ने डरा धमकाकर उसके पर्सनल फोटो ले लिए थे। बाद में जब छात्रा ने उससे बात बंद कर दी तो उसने ये फोटो उसकी मां को भेज दिए।

दो दिन पहले उसने छात्रा से मारपीट भी की। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छेड़खानी, पॉक्सो और मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहती है। दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले अमन यादव से उसकी दोस्ती थी।

दोनों मोबाइल फोन पर बात किया करते थे। यह बात जब छात्रा के घर वालों को पता चली तो उन्होंने छात्रा को दोस्ती खत्म करने के लिए कहा। इसके बाद छात्रा ने युवक से बात करना बंद कर दी।

मोबाइल फोन देकर मांगी न्यूड फोटो

इधर, युवक ने छात्रा से मुलाकात कर बहला-फुसलाकर एक मोबाइल दे दिया। उसने कहा कि जब भी मैं फोन करूं तो इसी पर बात करना। छात्रा ने मोबाइल फोन ले लिया। कुछ दिन बाद ही युवक ने छात्रा से अपने न्यूड फोटो भेजने को कहा।

छात्रा ने मना किया तो उसने धमकी दी कि मैं तुम्हारे घर वालों को बता दूंगा कि तुम मेरे दिए गए मोबाइल फोन से चोरी छिपे बात करती हाे। धमकी से डरकर छात्रा अपने न्यूड फोटो भेज दिए। यही फोटो युवक ने बाद में छात्रा की मां को भेज दिए।

पॉक्सो, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज

इसके बाद छात्रा के परिवार के लोगों ने युवक को जमकर फटकार लगाई और बेटी से दूर रहने को कहा। 2 दिन पहले छात्रा जब खेलने के लिए मैदान पर जा रही थी तभी रास्ते में युवक मिल गया। वहां उसने छेड़खानी करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने पॉक्सो, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     05 MAY 2025     |     बैतूल में ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत:एक घायल     |     नीट-यूजी 2025- आसान लेकिन लेंदी रहा पेपर     |     गाड़ी सहित साढ़े 9 लाख लूटे:75 वर्षीय बर्तन व्यापारी पर तीन बदमाशों ने किया हमला     |     दोस्तों के चक्कर में डूब रहा सलमान का करियर     |     राहुल गांधी ने माना- ऑपरेशन ब्लू-स्टार गलती थी     |     भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका:एयरफोर्स चीफ PM से मिले     |     जेलेंस्की बोले- मॉस्को आए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा गारंटी नहीं     |     IPL में PBKS vs LSG:आकाश सिंह को दूसरा विकेट, प्रियांश और इंग्लिस को कैच कराया     |     बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले:यात्रा में मिलिट्री बैंड बजा     |