बैतूल में तेज आंधी से BSNL का टावर गिरा:चार बैल की मौत
बैतूल। बैतूल के भीमपुर खंड के पिपरिया गुरुवा में बीती रात तेज आंधी के कारण BSNL का टावर गिर गया। हादसे में एक किसान के चार बैल मारे गए, जबकि दो घायल हो गए। हादसे में किसी मानवीय क्षति की सूचना नहीं है।
100 फीट ऊंचा था टावर
बैतूल से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित पिपरिया में यह टावर करीब 10 वर्ष पूर्व भारत धुर्वे के घर पर स्थापित किया गया था। टावर की ऊंचाई लगभग 100 फीट थी, जिसकी चौड़ाई नीचे से 10-12 फीट और ऊपर से 5 फीट थी।
शाम 7 बजे हुआ
हादसा ग्रामीणों के अनुसार, शाम लगभग 7 बजे तेज हवाओं के चलते टावर भरभराकर गिर पड़ा। गिरने की तेज आवाज से ग्रामीण सहम गए। दुर्भाग्यवश टावर के पास बंधे बैल इस हादसे का शिकार हो गए। किसान कोमल सिंह के चार बैलों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
लोगों का आरोप- BSNL अधिकारी नदारद
स्थानीय लोगों का आरोप है कि BSNL ने शुरुआती कुछ वर्षों तक ही जमीन मालिक को किराया दिया, बाद में यह बंद कर दिया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने BSNL अधिकारियों को लगातार फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। डीजीएम आर.के. मेश्राम और जीएम आर.के. छनेरा भी संपर्क से बाहर रहे।
मोहदा थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद मौर्य ने बताया कि फंसे मवेशियों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृत पशुओं के पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सकों को बुलाया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
30 पंचायतों के कई गांवों में बिजली सप्लाई बाधित
समाजसेवी वामन पोटे के अनुसार, तेज हवाओं के कारण दामजीपुरा से गुरुवा तक लगभग 30 पंचायतों के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली के खंभे टेढ़े होने और गिरने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इसके अलावा कई घरों के छप्पर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।