सोना गिरवी रखने का झांसा देकर धोखाधड़ी:एडवांस चेक लेकर आरोपी फरार
भोपाल। भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी की रिपोर्ट पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने कंपनी में सोना गिरवी रखने का झांसा देकर एडवांस में चेक ले लिया और कैश निकालकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम तैनात कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, फरियादी बसंत देशपांडे रोहित नगर, शाहपुरा के एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करती है। राकेश नामक एक व्यक्ति का कंपनी में आना-जाना था। वह पूर्व में वहां सोना गिरवी रखकर लोन ले चुका है।
एडवांस चेक लेकर आरोपी फरार
लगभग चार महीने पहले राकेश कंपनी के कार्यालय आया और बताया कि उसने कुछ सोना टीटी नगर के एक अन्य कंपनी में गिरवी रखा है। उसका कहना था कि यदि आपकी कंपनी ज्यादा लाभ दे तो वह उस कंपनी से अपना सोना निकालकर इस कंपनी में गिरवी रख सकता है। कंपनी के कर्मचारियों ने उसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा, जिसे स्वीकृति मिल गई।
इसके बाद राकेश ने कंपनी से एडवांस में चेक लिया और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।