सीएम बोले- चूहों की तरह कायराना हरकत कर गए
भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह की घटना हुई। हमारा पूरा देश क्या हिन्दू, क्या मुसलमान…कश्मीर हो या हमारा मध्य प्रदेश, देश के सारे संगठनों ने एकजुटता के साथ पहली बार मोदी जी के साथ पक्ष-विपक्ष ने इस नृशंस हत्याकांड की निंदा की है। इस आतंकी हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को न केवल भारत बल्कि, विश्व भर से समर्थन मिल रहा है।
भोपाल के नार्मदीय भवन में राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- आज सुबह हम सब ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनी है। उसमें प्रधानमंत्री जी ने दोहराया है कि इस घटना के जिम्मेदारों को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उनको छोड़ेंगे नहीं, यह हमारे देश का संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निश्चित रूप से उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कश्मीर अलग पहचान बना रहा, ये दुश्मनों को रास नहीं आया
सीएम ने कहा- आज जब लोकतंत्र के अंदर खूबसूरती के बलबूते पर हम लोग भारत की चारों तरफ प्रगति-उन्नति देख रहे हैं। खासकर 1947 के बाद, 370 धारा हटने के बाद एक अलग प्रकार से कश्मीर दुनिया में अपनी अलग प्रकार से पहचान बना रहा है। वहां लोकतंत्र भी खूबसूरती से चल रहा है। भले ही वहां विपक्ष की सरकार बनी लेकिन निर्वाचन का मतलब ही यही है, चुनाव में कोई भी जीत सकता है।
न केवल उद्योग, व्यवसाय, हमारी प्रशासनिक दक्षता यह सारी बातें दुश्मन को हजम नहीं हुई। लेकिन, कोई कभी कल्पना कर सकता है कि हथियार लेकर आओ और महिलाओं, बच्चों को धर्म के नाम पर उनकी हत्या कर दो।
एक-एक पाकिस्तानी को चुन-चुन कर वापस भेजेंगे
CM ने कहा मैंने पुलिस हेडक्वार्टर में जाकर समीक्षा की है। भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान के एक-एक व्यक्ति को चुन- चुन कर उनको उनकी जगह पहुंचाने के लिए बात कही है।
गृहमंत्री और प्रधानमंत्री जी जिस प्रकार से पहलगाम की घटना को लेकर हम सबसे अपेक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार उसके लिए कटिबद्ध है। शासन की व्यवस्थाओं के आधार पर समाज भी इस बात के लिए एकजुट है कि हर हाल में पहलगाम के दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।