छात्रा को मनचलों ने चलती बाइक पर मारी लात:कहा- उठाकर ले जाएंगे
इंदौर। इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में एक छात्रा के साथ सरेराह छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। बाइक सवारों ने चलती बाइक से छात्रा को लात दे मारी। बाद में बाइक सवार को भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की। जिसमें आरोपी बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने बाइक जब्त की है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
12वीं की छात्रा कोचिंग से निकलकर पैदल घर जा रही थी, तभी बाइक सवार आए और पीछे बैठे युवक ने छात्रा को चलती बाइक से लात मार दी। जिससे वह गिर गई। युवक ने छात्रा से अपशब्द कहे और उठाकर ले जाने की धमकी दी और फिर दोनों भाग गए। छात्रा घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई।
परिजन आरोपियों को तलाश रहे थे, तब तक एक बदमाश उसी बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। छात्रा ने शोर मचाया, तो लोग उसे पकड़ने दौड़े। लोगों ने बाइक पकड़ भी ली, पर युवक धक्का-मुक्की कर लोगों को धमकाते हुए भाग खड़ा हुआ। इस आपाधापी में बदमाश बाइक छोड़ गया। जिसे भीड़ ने थाने पहुंचाया और छात्रा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।