बैतूल-इंदौर हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक गुमठियों में घुसा
बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, जिससे दो बाइक सवार घायल हो गए और ट्रक चालक की मौत हो गई। यह हादसा चिरा पाटला के पास बिन्नू ढाना स्टॉप के पास हुआ। ट्रक ने न सिर्फ सड़क पर चल रहे वाहनों को टक्कर मारी, बल्कि सड़क किनारे खड़ी गुमठियों और दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
कोयला लेकर इंदौर जा रहा था ट्रक
चिचोली पुलिस के अनुसार, यह हादसा चिरा पाटला के पास बिन्नू ढाना स्टॉप के पास हुआ, जहां एक ट्रक कोयला लेकर इंदौर जा रहा था। ट्रक का ड्राइवर अचानक बेकाबू हो गया और सड़क में ढलान के कारण ट्रक ने सबसे पहले आगे चल रहे एक ट्रक को टक्कर मारी। इसके बाद, ट्रक ने सड़क छोड़ते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारी और आगे बढ़ते हुए दो बाइक सवारों को कुचल दिया। ट्रक का यह तांडव यहां नहीं रुका और ट्रक ने एक पिक-अप को भी टक्कर मारी और अंत में सड़क किनारे खड़ी दुकानों और गुमठियों में जा घुसा।
ट्रक में फंसा ड्राइवर, मौत
यह हादसा महज 10 मिनट में हुआ। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक और दुकानों के बीच फंस गया। उसे गंभीर चोटें आईं, जिसे कटर से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। ड्राइवर ट्रक में अकेले ही था।
दो लोग घायल हो गए
दो लोग घायल हुए है। जिसमें अशोक पिता डब्बा (35) और महेंद्र बिशने (17) शामिल है। यह दोनों घायल कामटा माल से चिचोली आधार कार्ड बनवाने जा रहे थे। रास्ते में किशोरी को प्यास लगने पर वे सड़क किनारे बनी एक नाश्ते की दुकान में गए थे, तभी यह हादसा हो गया।
चिचोली पुलिस के उप निरीक्षक प्रीतम सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।