वरुण @38, 4 बार रिजेक्ट फिर भी नताशा से शादी
डेविड धवन जैसे बड़े डायरेक्टर के बेटे होने के बावजूद वरुण धवन ने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई। कभी ट्रेन और ऑटो से कॉलेज जाने वाला ये लड़का साल 2012 में जब करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च हुआ, तो रातों-रात स्टार बन गया।
शुरुआती छह सालों में लगातार 11 हिट फिल्में देकर उन्होंने शाहरुख खान का रिकॉर्ड छू लिया, लेकिन साल 2019 में आई ‘कलंक’ के बाद उनका ग्राफ धीमा हो गया। दिलचस्प बात ये है कि वरुण आज तक कोई सुपरहिट फिल्म नहीं दे पाए हैं, फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग बनी हुई है।
कभी रेसलर बनने का सपना देखने वाले वरुण की जर्नी में मेहनत, इनसिक्योरिटी और रियल स्ट्रगल सब कुछ है। उनके करियर की कहानी फिल्मी तो है, लेकिन इसमें कई ऐसे पल भी हैं जो कम ही लोग जानते हैं।