IPL में RCB vs RR:संदीप शर्मा को 2 विकेट, पडिक्कल और पाटीदार को पवेलियन भेजा
बेंगलुरु। IPL के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ रही हैं, पिछला मैच बेंगलुरु ने जीता था।
RCB ने 18 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। टीम से टिम डेविड और जितेश शर्मा पिच पर हैं। संदीप शर्मा ने रजत पाटीदार को कॉट बिहाइंड कराया। पाटीदार 1 ही रन बना सके।
विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें जोफ्रा आर्चर ने कैच कराया। देवदत्त पडिक्कल फिफ्टी लगाकर आउट हुए, उन्हें संदीप शर्मा ने कैच कराया। वनिंदू हसरंगा ने फिल सॉल्ट को कैच कराया। सॉल्ट ने 26 रन बनाए।