बस ने सड़क किनारे खड़े ITI छात्र को कुचला
बैतूल। बुधवार को सड़क हादसे में 20 वर्षीय आईटीआई छात्र की मौत हो गई। नागपुर से भोपाल जा रही शिवहरे बस की चपेट में आने से हुई इस घटना में ग्राम जुनावानी निवासी आशीष धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सीसीटीवी में घटना कैद
घटना बैतूल बाजार स्थित रेयांश रेस्टोरेंट के सामने की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
हादसे में लहुलुहान युवक मांग रहा था मदद- प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी कंपनी की बस बहुत तेज रफ्तार से जा रही थी। इसी दौरान एक कार पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरकर निकली और बस के सामने आ गई। इससे बचने बस चालक ने बस सड़क से नीचे उतार दी। जिसमें एक बिजली का खंबा और पेड़ भी टूट गया। सड़क किनारे खड़ा युवक बाइक के साथ गिर गया। टक्कर के बाद बस ने युवक को कुचल दिया। जिससे युवक बाइक और बस के बीच फंस गया था, लहूलुहान अवस्था में घायल युवक मदद मांग रहा था।
बाल-बाल बचे बस यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की टक्कर में टूटे बिजली के खंभे का ऊपरी हिस्सा बस की ऊपर वाली खिड़की में जा घुसा, गनीमत रही इस दौरान बस में बैठी सवारी को कोई चोट नहीं आई।
सदमे में परिवार
मृतक के मामा संदीप ऊइके ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें आशीष घायल हो गया है। वे परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक आशीष की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक शासकीय आईटीआई बैतूल का छात्र था। युवक की सड़क हादसे में अचानक हुई मौत के बाद पूरा परिवार और पूरा गांव सदमे में है।
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद आसपास के लोग युवक के पास पहुंचे और घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी। इसके बाद एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बैतूल बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को रोड से हटाया और अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।