बस ड्रायवर ने टीचर से किया दुष्कर्म:ब्लैकमेल करने पर आत्मदाह का प्रयास
इंदौर। इंदौर में निजी स्कूल बस ड्राइवर रोहित द्वारा उसी स्कूल की शिक्षिका से बच्चों और क्लीनर के सामने बस में रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी फोटो और वीडियो दिखाकर शिक्षिका को बदनाम करने की धमकी दे रहा था, जिसके चलते पीड़िता ने खुद को आग लगा ली। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर की हरकत का पता चलने पर पीड़िता के परिजनों ने तिलकनगर पुलिस को बताया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक 13 मार्च को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह उसी बस से घर जा रही थी। रोहित ने बस में एक अन्य ड्राइवर शुभम को चढ़ा रखा था। रोहित ने उसे बस का स्टेयरिंग थमाया और खुद शिक्षिका के पास जाकर बैठ गया। उसने शिक्षिका को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी और बस में सीटों के बीच ले जाकर रेप किया।
उस समय बस में बच्चे और क्लीनर भी था। इसके बाद रोहित ने फिर कॉल किया और फोटो-वीडियो होने वाले पति को भेजने की धमकी दी। घबराई हुई शिक्षिका ने खुद के कपड़ों में आग लगा ली। जिससे वह जल गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में पीड़िता ने परिजनों की पूरी घटना बताई। फिर परिजनों ने केस दर्ज कराया।
2023 से थी ड्राइवर से दोस्ती
शिक्षिका रोज उसी बस से स्कूल आती-जाती थी। इस दौरान उसकी रोहित से अच्छी पहचान हो गई। कुछ समय बाद दोनों की फोन और सोशल मीडिया पर बात होने लगी। बात सितंबर 2023 की है। रोहित पीड़िता को खजराना मंदिर लेकर गया। यहां दर्शन के बाद रोहित ने पीड़िता को पानी की बॉटल दी। पानी पीने के बाद उसे घबराहट होने लगी और बेहोशी जैसा लगने लगा, तो रोहित उसे दोस्त के रूम पर ले गया। जब होश आया तो पता चला कि रोहित ने उसके साथ जबरदस्ती की है।
रोहित कार से लेकर वापस मंदिर पहुंचा, जहां से बाइक उठाकर उसने पीड़िता को घर छोड़ दिया। बाद में मोबाइल पर बात हुई तो रोहित ने भरोसा दिलाया कि उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआ है पर बाद में पता चला कि उसने कुछ फोटो लिए हैं। जनवरी 2025 में शिक्षिका की सगाई हो गई और उसने रोहित से बात बंद कर दी।