भोपाल में नर्मदा लाइन :रात 2 बजे सुधरा लीकेज, सुबह तक भरी गई टंकियां
भोपाल। भोपाल में नर्मदा लाइन से जुड़े इलाकों में शुक्रवार को लो प्रेशर से पानी की सप्लाई होगी। लीकेज सुधारने में हुई देरी की वजह से ऐसा होगा। हालांकि, निगम अफसरों का कहना है कि शाम तक सप्लाई नार्मल हो जाएगी। शनिवार से शेड्यूल के अनुसार और प्रेशर से ही पानी घरों में पहुंचेगा।
नगर निगम नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के तहत जोन क्रमांक-13 के कार्यालय के सामने 500 एमएम व्यास की डीआई फीडर पाइप लाइन के लीकेज सुधार कार्य के साथ दो वॉल्व स्थापित किए गए हैं। इसके चलते अहमदपुर पंप हाउस पर गुरुवार को शट-डाउन लिया गया था। ऐसे में जोन क्रमांक- 13, 14 और 19 के विभिन्न क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं हो पाया था।
जोन-13 के सहायक यंत्री जल कार्य चंदन पिपलाट ने बताया, गुरुवार सुबह से ही टीमें सुधार काम में जुट गई थीं। काम रात 2 बजे तक चलता रहा। लीकेज सुधारने के बाद टंकियां भरी गईं और शुक्रवार सुबह से सप्लाई शुरू भी कर दी गई है। हालांकि, प्रेशर की समस्या है लेकिन यह शाम तक नार्मल हो जाएगी। शनिवार से व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जाएगी।
इन इलाकों में लो प्रेशर की समस्या होगी
शुक्रवार को होशंगाबाद रोड स्थित करीब 200 कॉलोनियों समेत बावड़ियाकला, रोहित नगर, नारायण नगर, विद्या नगर, जाटखेड़ी, लहारपुर, अरविंद विहार, बाग सेवनिया, बाग मुगालिया, अलकापुरी, अमराई एवं साकेत नगर के 9-ए, 9-बी, 2-ए, 2-बी एवं 2-सी समस्त सेक्टर आदि क्षेत्रों में भी लो प्रेशर की समस्या रहेगी। जिन क्षेत्रों में शाम को सप्लाई होती है, वहां प्रेशर से पानी मिल सकता है।
एक महीने से बह रहा था पानी
अफसरों ने बताया, लीकेज करीब 1 महीने से था। इस कारण हर दिन बड़ी मात्रा में पानी बहकर बर्बाद हो रहा था। इसके चलते निगम ने लीकेज सुधारने और नए वॉल्व स्थापित करने का निर्णय लिया था। अब पानी की बर्बादी नहीं होगी।
शहर के 40% हिस्से में होती है सप्लाई
शहर में बड़ा तालाब, कोलार-केरवा डैम के अलावा नर्मदा का पानी भी सप्लाई किया जाता है। करीब 40% हिस्से में नर्मदा का पानी सप्लाई होता है