घर में खेलते समय विस्फोट, 4 बच्चे झुलसे:बैतूल में परिजन बोले- बैटरी में ब्लास्ट
बैतूल। बैतूल में एक घर में विस्फोट हो गया। इसमें चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। उनके हाथ-पैर में गहरे घाव हो गए। परिजन ने कहा कि बच्चे खराब बैटरी लेकर आए थे। खेलने के दौरान ये हादसा हो गया। वहीं डॉक्टर डायनामाइट में विस्फोट की आशंका जताई है।
घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर गांव में सोमवार दोपहर की है। घायलों में तीन परिवारों के चार बच्चे शामिल है। बच्चों के हाथ-पैर में गहरे जख्म हैं।
धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे परिजन
बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंची अंकित की मां संगीता ने बताया कि बच्चे घर में पीछे के कमरे में खेल रहे थे। तभी धमाका हुआ। मैं भागकर वहां पहुंची। वह काला-काला था बैटरी जैसा। वहीं परिजन आकाश ने बताया कि बच्चे बाइक की खराब बैटरी घर लेकर आए थे। उसी में विस्फोट हुआ है।
पुलिस ने कहा-फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि हादसे में घायल हुए बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं। विस्फोट की बारीकी से जांच कर रहे है। देख रहे है कि इसमें कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं है। प्रारंभिक तौर पर यह बैटरी का विस्फोट बताया जा रहा है। जांच के दौरान यहां विस्फोटक जैसा कुछ भी नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई जाएगी।
एक बच्चे को भोपाल किया रेफर
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे ने बताया कि बच्चे चिल्ड्रन सर्जिकल वार्ड में एडमिट है। घायलों में नीलम (13) को मल्टीपल इंजूरी है। उसकी सीधी आंख में स्पेलरो कॉर्नियल इंजूरी है। उसे गांधी मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में रेफर किया गया है। बबीता (8) को सीधी आंख में घाव हैं। हाथों तथा पैरों में चोट लगी है। अंकिता (7) इन्हें भी हाथों में चोट लगी हैं। अंकित (6) को बाएं घुटने में चोट व सूजन तथा हाथ-पैर में हल्की चोट लगी है।