KBC में 1 करोड़ जीतने वाले की कहानी:10 बाई 11 फीट के किराए के रूम में परिवार के साथ रहता है साहिल
छतरपुर।छतरपुर जिले के लवकुश नगर के रहने वाले साहिल अहिरवार कौन बनेगा करोड़पति एक करोड़ रुपए जीतने में सफल रहे। आखिरकार 7 करोड़ के सवाल पर वह अटक गए। उन्हें खेल ही छोड़ना पड़ा। खेल के होस्ट एक्टर अमिताभ बच्चन ने उन्हें कार भी गिफ्ट की है। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर साहिल को बधाई दी है। साथ ही, उन्होंने साथ में छोले-भटूरे खाने की भी बात कही है। जानते हैं, करोड़पति बने साहिल की कहानी…
साहिल छतरपुर से करीब 60 किमी दूर लवकुश नगर में माता-पिता और छोटे भाई के साथ 10 बाई 11 फीट के किराए के एक कमरे में रहता है। पिता बाबू अहिरवार परिवार के भरण-पोषण के लिए नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। वहीं, मां सरोह हाउस वाइफ हैं। छोटा भाई पारस भी पढ़ाई कर रहा है। साहिल केबीसी में जाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे।
पिता ने मजदूरी के साथ गार्ड की नौकरी भी की
पिता बाबू का कहना है कि मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा हूं। मेरे बच्चे पढ़-लिखकर सपनों को पूरा करें, इसलिए रात दिन मेहनत करता हूं। मजदूरी की, गार्ड की नौकरी की। बच्चे भी मेरी उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। मेहनत का ही परिणाम है कि बेटे ने मुझे गर्व करने का मौका दिया है।
साहिल की मां ने कहा – बेटे ने सपना साकार किया
मां सरोज अपने बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि बिगबी से मिलने की चाहत में बेटे ने केबीसी में जाने के लिए रात-दिन एक कर दिया। उसे जब हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने देखा तो खुशी से आंखें भर आईं। बेटा अभी सागर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहा है। वह, यूपीएससी एग्जाम की तैयारी भी कर रहा है। हमें पूरा यकीन है कि वह हमारे हर सपने को पूरा करेगा।
छोटा भाई भी कर रहा मेहनत
साहिल का छोटा भाई पारस भी अपने बड़े भाई के नक्शेकदम पर चल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन करने का सपना देख रहा है। इसके लिए वह स्कूल से ही कड़ी मेहनत कर रहा है। साहिल की इस उपलब्धि से नगर में खुशी का माहौल है। लोग साहिल की इस उपलब्धि पर उनके घर परिवारवालों को बधाइयां दे रहे हैं।