ड्रग केस:नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े बोले- सही समय पर उचित जवाब दूंगा

ड्रग केस:नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े बोले- सही समय पर उचित जवाब दूंगा
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत छोटा अधिकारी हूं जो केवल अपने कर्तव्य को निभा रहा हूं। साथ ही उन्होंने नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज भी किया। वानखेड़े ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इस सब की कड़ी निंदा करता हूं। मुझे नहीं पता कि मंत्री यह सब क्यों कर रहे हैं। केस सब-जस्टिस है। मैं सही समय पर उचित जवाब दूंगा।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो एक गवर्मेंट ऑफीसर हैं, इसलिए वो अपने सीनियर्स की सलाह लेंगे और फिर कानूनी रूप से मलिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

वानखेड़े ने बताई मालदीव जाने की वजह

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर मालदीव और दुबई में जाकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से हफ्ता वसूली का भी गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कोरोनाकाल में जब पूरा बॉलीवुड मालदीव में था तब वानखेड़े भी वहां गए थे। इस पर जवाब देते हुए समीर ने कहा, “मैं कभी दुबई नहीं गया हूं। नवाब मलिक चाहें तो मेरा पासपोर्ट चेक करवा सकते हैं। मैं मालदीप जरूर गया था, लेकिन इसके लिए मैंने बाकायदा सरकार से छुट्टी ली थी और मैं अपने परिवार के साथ वहां गया था। अगर वो उसे जबरन वसूली कहते हैं, तो यह मुझे स्वीकार्य नहीं है।”

वानखेड़े ने कहा अगर मलिक मुझे जेल भिजवाना चाहते हैं तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं

नवाब मलिक ने आगे कहा कि एक साल के अंदर समीर वानखेड़े की नौकरी चली जाएगी। उनके खिलाफ मेरे पास कई अहम सबूत हैं। जिन्हें मैं आने वाले समय में पेश करूंगा। उसके बाद समीर वानखेड़े एक दिन भी नौकरी नहीं कर पाएंगे और उन्हें जेल जाना पड़ेगा। इस पर वानखेड़े ने कहते हैं, “मैं एक छोटा सा सरकारी मुलाजिम हूं, अगर ड्रग्स कारोबारियों, उसका सेवन करने वालों और बेचने वालों पर कार्रवाई करने से नवाब मलिक इतने आहत हैं और वो मुझे जेल भिजवाना चाहते हैं तो मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”

मलिक NCB पर लगातार लगा रहे आरोप

नवाब मलिक लगातार NCB के खिलाफ खास कर वानखेड़े के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। पहले मलिक ने क्रूड ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान को फर्जी ढंग से गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाते हुए इस केस के गवाह किरण गोसावी को वांटेड और मनीष भानुशाली के भाजपा कार्यकर्ता होने का खुलासा किया था।

पार्टी के तीन दिन पहले NCB को मिली थी सूचना

मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर NCB द्वारा की गई छापेमारी में हशीश, एमडी, कोकीन की भारी मात्रा पाई गई है। तीन दिन पहले NCB को इस ड्रग्स पार्टी की सूचना मिली थी। यह पता चला था कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए 80 हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक वसूले गए थे। इसी सूचना के आधार पर पार्टी में शामिल होने के बहाने NCB के कुछ अधिकारी क्रूज में घुस गए। अंदर का नजारा देखने के बाद इस टीम ने बाहर बैठे अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद NCB टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     पश्चिम बंगाल की हिंसा पर विहिप का विरोध     |     जहांगीराबाद में युवक पर चाकू से हमला     |     अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर टिप्पणी से एमपी में हंगामा     |     बचपन में अनाथ हुए अरशद वारसी:पेट पालने के लिए मेकअप बेचा     |     19 साल बाद फिर एकसाथ आ सकते हैं राज-उद्धव     |     BJP सांसद बोले-धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार     |     अमेरिका-ईरान में न्यूक्लियर डील पर बातचीत खत्म     |     IPL में RR vs LSG:लखनऊ ने 2 विकेट गंवाए     |     श्रीकृष्ण की उद्धव को सीख:समय रहते सही फैसले लें और अपने धन का सही इस्तेमाल करें, वर्ना बाद में पछताना पड़ता है     |     आर.डी.कोचिंग का जेईई मेन्स सेशन-2 का रहा उत्कृष्ट परिणाम     |