पश्चिम बंगाल की हिंसा पर विहिप का विरोध
बैतूल। बैतूल में विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया। विहिप के प्रांत संगठन मंत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। यहां कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया कि पिछले एक सप्ताह से वक्फ अधिनियम के बहाने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हिंसा हो रही है। हजारों हिंदू परिवार विस्थापित होने को मजबूर हैं। राज्य सरकार हिंदू परिवारों की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
विहिप ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। ज्ञापन में कहा गया कि ऐसी पक्षपातपूर्ण सरकार में हिंदू परिवारों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा संभव नहीं है। इसलिए राज्य सरकार को बर्खास्त कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह वहां हिंसा हो रही है। उस पर ममता सरकार कोई ध्यान दे रही है और न कार्रवाई कर रही है। आज इसी लिए पूरे देश में विहिप प्रदर्शन कर रही है। हम राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे है।