अमेरिका-ईरान में न्यूक्लियर डील पर बातचीत खत्म
रोम। अमेरिका और ईरान के बीच आज इटली की राजधानी रोम में न्यूक्लियर डील पर दूसरे दौर की बातचीत खत्म हो गई है। इस बातचीत में अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची शामिल हुए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अराकची और विटकॉफ ने सीधे तौर पर बात की या नहीं।
दोनों के बीच डील पर बातचीत का यह दूसरा फेज था। ईरान की तरफ से कहा गया कि बातचीत काफी सार्थक रही, अगले हफ्ते बुधवार को बातचीत का तीसरा फेज शुरू होगा।
इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अराकची ने गुरुवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की। इस दौरान अराकची ने कहा कि अमेरिका के इरादों पर भरोसा नहीं है, लेकिन फिर भी बातचीत करेंगे।
अमेरिका और ईरान के बीच 12 अप्रैल को दोनों देशों के ओमान में बीच पहली बातचीत हुई थी। इसकी मध्यस्थता ओमान के विदेश मंत्री बदर अल-बुसैदी ने की थी। यह दोनों देशों में एक दशक के बाद न्यूक्लियर डील पर होने वाली पहली आधिकारिक बातचीत थी।