युवक पर इंदौर में दुष्कर्म का केस:दो साल तक रिलेशनशिप में रखा
इंदौर। इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में युवती से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी संदीप दांगी (निवासी बैरसिया, भोपाल) एक होटल में साथ काम करते थे। दोनों की जान-पहचान दोस्ती में बदली और दो साल तक रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान संदीप ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने बताया कि अगस्त 2024 में इलाके के एक होटल में उन्होंने रूम बुक किया था, जहां पहली बार संबंध बने। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर भी उसे बुलाकर संबंध बनाए। गुरुवार को जब पीड़िता ने संदीप से शादी की बात की, तो उसने इनकार कर दिया और कहा कि वह यह सब भूल जाए। इतना ही नहीं, युवक ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना से आहत पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी जानकारी दी। परिजनों के साथ वह रात में थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संदीप के खिलाफ रेप और धमकी के तहत केस दर्ज कर लिया है।