बैतूल में दादा की कुकर से मारकर की हत्या:पति-पत्नी के विवाद में समझाने गए थे
बैतूल। बैतूल में एक युवक ने अपने दादा को कुकर से पीटकर मार डाला। बताया गया कि वह नशे में था। मामला बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम कोटमी में बुधवार रात 11 बजे का है। आज सुबह इसका पता लगा तो पुलिस पहुंची।
आरोपी ईश्वर परते (24) ने अपने 60 वर्षीय दादा मलकू परते की कुकर से पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ईश्वर और उसकी पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर घर के बाहर सोया उसका दादा मलकू उसे समझाने पहुंच गया। उनके बीच कहासुनी विवाद में बदल गई। गुस्से में आकर ईश्वर ने घर में रखे कुकर से बीच बचाव कर रहे दादा पर ही कई वार किए। सिर पर गंभीर चोट लगने से मलकू की मौके पर ही मौत हो गई।
मारकर भाग गया आरोपी
झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया घटना के बाद आरोपी रात में ही फरार हो गया। घर वालो ने रात में इसकी सूचना न तो किसी को दी और न किसी को बताया। घर वालो की प्लानिंग थी कि वे हत्या की घटना को छिपाकर इसे सामान्य मौत बता देते लेकिन रात भर विचार के बाद परिवार ने गुरुवार सुबह ग्राम कोटवार को हत्या की जानकारी दी।
कोटवार ने झल्लार पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर लाश बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।