स्किन क्लीनिक की आड़ में चला रहा था दवा रैकेट

स्किन क्लीनिक की आड़ में चला रहा था दवा रैकेट
भोपाल। भोपाल की डॉ. रिचा पांडे को खुदकुशी के लिए उकसाने वाला आरोपी पति डॉ. अभिजीत पांडे गैरकानूनी तरीके से दवाओं की रिपैकेजिंग का भी काम कर रहा था। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लीनिक में न केवल 32 तरह की दवाएं मिली हैं, बल्कि पैकेजिंग की सामग्री भी मिली है। साथ ही प्रशासन ने एक डायरी बरामद की है, जिसमें दवाओं की सप्लाई और इससे मिलने वाले रुपयों का हिसाब दर्ज है।

दरअसल, दमोह के डॉ. डेथ यानी नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम का मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे क्लीनिक पर कार्रवाई की है जो बिना रजिस्ट्रेशन और डर्मेटोलॉजिस्ट के चल रहे थे। भोपाल में ऐसे 4 क्लीनिक को सील किया गया। इनमें डॉ. अभिजीत का एमपी नगर स्थित क्लीनिक भी शामिल है।

डॉ. अभिजीत के पास बीडीएस यानी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जन की डिग्री थी, मगर वो स्किन केयर और हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक संचालित कर रहा था। हालांकि, ये क्लीनिक पिछले 4 साल से संचालित हो रहा था, मगर स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। क्लीनिक से मिली दवाओं का क्या इस्तेमाल होता था? इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट मांगी है।

आगे के कमरों में ट्रीटमेंट, पीछे दवाओं की री-पैकेजिंग
आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रिचा पांडे की खुदकुशी करने के बाद प्रशासन ने डॉ. अभिजीत पांडे के क्लीनिक को 3 अप्रैल को सील किया था। दरअसल, डॉ. रिचा के परिजन ने आरोप लगाया था कि क्लीनिक पर अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। इसके बाद से ही ये बंद था, लेकिन 11 अप्रैल को प्रशासन ने यहां एक बार फिर कार्रवाई की।

दरअसल, कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल तहसीलदार आलोक पारे बताते हैं कि क्लीनिक के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि रात के वक्त क्लीनिक के पिछले हिस्से में कुछ अज्ञात लोगों ने दाखिल होने की कोशिश की थी। जब हम लोग यहां पहुंचे तो कमरे में चारों तरफ दवाएं रखी हुई थीं। दवाओं के बड़े बड़े-बॉक्स थे, जिन्हें मुंबई से मंगाया गया था। साथ ही पैकेजिंग मटेरियल भी मिला।

प्रशासन को मिली डायरी, एक पन्ने पर 2 लाख की एंट्री
एमपी नगर एसडीएम एलके खरे बताते हैं कि यहां स्किन क्रीम के बड़े-बड़े डिब्बे मिले, जिन्हें 100-100 ग्राम के डिब्बों में री-पैकिंग कर बाहर भेजा जाता था। ऐसा अनुमान है कि यहां से दवाओं की सप्लाई कई शहरों में की जा रही थी। जांच टीम को क्लीनिक में डायरी भी मिली है, इसमें दवाओं की थोक में खरीदी और सप्लाई का हिसाब-किताब है।

डायरी के एक पन्ने पर तो 2 लाख 68 हजार रुपए की दवाओं की सप्लाई का जिक्र है। यह सप्लाई मात्र 10 हजार रुपए के एडवांस पर की गई थी। एसडीएम खरे के मुताबिक यहां टीम को 32 तरह की दवाएं मिली हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग की मदद से लिस्टिंग की गई है।

इन दवाओं का क्या इस्तेमाल हो रहा था? बिना एक्सपायरी डेट और बाकी डिटेल्स के छोटे पैकेट्स में ये दवाएं कैसे सप्लाई की जा रही थी? इन सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     16 APR 2025     |     भारत सरकार की तय लिमिट से चिचोली, आमला, भीमपुर में 15 करोड़ अधिक खर्च     |     स्किन क्लीनिक की आड़ में चला रहा था दवा रैकेट     |     बैतूल ने राजस्व संग्रहण में बनाया रिकॉर्ड     |     मंत्री विजयवर्गीय बोले- लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी     |     एमपी में कल से लू चलेगी, ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेंगे:रतलाम के सैलाना में हुई हल्की बारिश; इंदौर-उज्जैन में पारा 40 डिग्री पार     |     कंगना बोलीं- नेहरू को अंबेडकर से जलन थी:उनका अपमान कर कैबिनेट से निकाला     |     योगी बोले- वक्फ की जमीनों पर मकान बनवाएंगे     |     चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से इनकार किया     |     IPL में PBKS vs KKR:पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौटी     |