IPL में PBKS vs KKR:पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौटी
मुल्लांपुर। IPL के 31वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना हो रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कोलकाता ने मोईन अली की जगह एनरिक नॉर्त्या को प्लेइंग-11 में जगह दी। पंजाब में जोश इंग्लिस और जैवियर बार्टलेट को मौका मिला।
पंजाब ने 9 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। टीम से ग्लेन मैक्सवेल और शशांक सिंह पिच पर हैं। एनरिक नॉर्त्या ने नेहल वाधेरा को कैच कराया। वाधेरा ने 10 रन बनाए।
वरुण चक्रवर्ती ने जोश इंग्लिस को बोल्ड किया। इंग्लिस 2 ही रन बना सके। हर्षित राणा ने प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर को कैच कराया। प्रियांश ने 22 और प्रभसिमरन ने 30 रन बनाए, श्रेयस खाता भी नहीं खोल सके।